दरभंगाःदरभंगा रेलवे स्टेशन (Darbhanga Railway Station) पर बीते 17 जून को कपड़े के एक पार्सल में हुए ब्लास्ट (Parcel Blast) मामले की जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई परिणाम नहीं आता देख पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. भाजपा से नगर विधायक संजय सरावगी (MLA Sanjay Sarawagi) ने विस्फोट मामले की जांच एनआईए(NIA) को सौंपे जाने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- दरभंगा पार्सल ब्लास्ट के नमूने भेजे जाएंगे कोलकाता
"दरभंगा का पहले से आतंकी गतिविधियों का इतिहास रहा है. इंडियन मुजाहिदीन के मॉडल के रूप में भी दरभंगा देश भर में चर्चित रहा है. यासीन भटकल ने यहां इंडियन मुजाहिदीन का एक गिरोह खड़ा किया था, जिसकी वजह से देश भर में कई आतंकी घटनाएं हुई थी. सालभर पहले भी आजमनगर में एक बड़ा धमाका हुआ था. जिसका अब तक कोई परिणाम नहीं आया है. पार्सल ब्लास्ट मामले की भी जांच कई एजेंसियां कर रही हैं लेकिन अब तक परिणाम नहीं निकला है. बेहतर है कि मामले की जांच कि जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी जाए, जिससे जल्द परिणाम सामने आ सके." -संजय सरावगी, नगर विधायक
अब तक क्या-क्या हुआ...
- 17 जून 2021 को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस से पहुंचे पार्सल में ब्लास्ट हुआ
- 18 जून 2021 को एफएसएल की टीम ने दरभंगा जंक्शन पार्सल ब्लास्ट मामले में मिले कपड़े और शीशी का अवलोकन किया
- 19 जून 2021 को समस्तीपुर कोर्ट के आदेश के बाद एफएसएल लैब मुजफ्फरपुर को पार्सल ब्लास्ट वाले कपड़े और शीशी सुपुर्द की गई
- 19 जून 2021 की देर रात दरभंगा जीआरपी सिकंदराबाद जंक्शन पहुंच ब्लास्ट की जांच शुरू की
- 19 जून 2021 को ही एटीएस की टीम दरभंगा जंक्शन पहुंच जांच शुरू की
कई राज्यों की पुलिस कर रही जांच
बता दें कि दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ओवर ब्रिज के पास कपड़े के पार्सल के एक बंडल में विस्फोट हो गया था. यह पार्सल सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सिकंदराबाद-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में बुक कर दरभंगा के किसी सुफियान नामक व्यक्ति के लिए भेजा गया था.