दरभंगा:जिले में बाढ़ ने इस बार भीषण तबाही मचाई है. दरभंगा सदर प्रखंड के कई इलाकों में बाढ़ से हाल अब भी बेहाल है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी अब भी है तो, कुछ इलाकों में बाढ़ का पानी उतरने के बाद भी लोग परेशान हैं. लोगों के घर गिर गए हैं और उनकी फसल तबाह हो गई है.
डीएम को सौंपा ज्ञापन
इसको ध्यान में रखते हुए दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित कुमार यादव ने सदर प्रखंड की तीन पंचायतों मुरिया, अदलपुर और भालपट्टी को पूरी तरह बाढ़ प्रभावित घोषित कर उन्हें बाढ़ राहत का लाभ देने की मांग की है. विधायक ने डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम से मुलाकात कर इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा है.
सर्वेक्षण का रिपोर्ट जारी
डीएम से मुलाकात के बाद विधायक ललित यादव ने कहा है कि इस वर्ष की भीषण बाढ़ से पूरा सदर प्रखंड प्रभावित है. प्रखंड की 15 पंचायतों में से कुछ पूरी तरह तो, कुछ आंशिक रूप से प्रभावित हुई है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसका सर्वेक्षण कर रिपोर्ट जारी किया है.
लोगों की मदद करे सरकार
विधायक ने अनुरोध किया कि मुरिया, अदलपुर और भालपट्टी पंचायतों को पूरी तरह बाढ़ प्रभावित घोषित किया जाए. उसके अनुसार इन पंचायतों के गांव के लोगों को मदद दी जाए. ताकि गरीब जनता की जिंदगी पटरी पर आ सके.
20 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित
बता दें बिहार में इस बार आई बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान दरभंगा जिले को हुआ है. यहां के 18 में से 15 प्रखंडों की 20 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है. इनमें दरभंगा सदर प्रखंड का बड़ा इलाका भी शामिल है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए विधायक ने ये मांग की है.