दरभंगा (केवटी):जिले के सिंहवाड़ा प्रखंड के हरपुर पंचायत में केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी ने सड़क का शिलान्यास किया. उन्होंने फतेहपुर गांव की करीब 39.43 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलन्यास किया. इस दौरान उन्होंने जनता की समस्या को सुना और उसे जल्द निपटाने का वादा किया.
दरअसल फतेहपुर गांव में बिजली की नंगी तारें बांस के खंम्बे के सहारे लटकी हुई हैं. विधायक ने इसे जल्द ठीक कराने का आश्वासन दिया है. इस दौरान उन्होंने विकास कार्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले समर्थन को भी जनता के सामने रखा.