बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA फराज फातमी ने सड़क का किया शिलान्यास, वर्षों से सड़क बनाने की हो रही थी मांग - टेकटार-मधुपुर सड़क

वर्षों से निर्माण की बाट जोह रहा टेकटार-मधुपुर सड़क का केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी ने शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि बजट नहीं होने की वजह से सड़क निर्माण कार्य रुकी हुई थी. लेकिन अब दूसरी सड़कों का भी जल्द शिलान्यास होगा.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jul 8, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:18 PM IST

दरभंगा: केवटी विधायक डॉ. फराज फातमी ने वर्षों से निर्माण की बाट जोह रहा टेकटार-मधुपुर सड़क का बुधवार को शिलान्यास किया. इस सड़क की लंबाई 670 मीटर जो मधुबनी सीमा तक जाती है. इसके निर्माण में लगभग 53 लाख रुपया लागत आएगा. सड़क में वर्षों पहले ईट बिछाया गया था जो गड्ढों में तब्दील हो गया. वहीं, सड़क पर जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से लोग बरसात में सड़क पर गिर कर चोटिल भी होते हैं.

केवटी विधायक फराज फातमी ने कहा कि इलाके में कई ऐसी सड़कें हैं जिनकी मंजूरी दो साल पहले मिल गई थी. कुछ सड़कों को आरईओ से पीडब्ल्यूडी में लाया गया था लेकिन बजट नहीं होने की वजह से ये सड़कें रुकी हुई थी. वहीं, स्थानीय विधायक फराज फातमी ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी कई अन्य सड़कों का शिलान्यास किया जाएगा.

देखें रिपोर्ट

चुनाव आते ही सड़कों का शिलान्यास

बता दें कि दरभंगा जिले का केवटी विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में आता है. ये दोनों जिलों का सीमावर्ती बाढ़ ग्रस्त इलाका है. यहां की अधिकतर ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल में हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक देख कर जन प्रतिनिधियों ने इलाके की सड़कों का शिलान्यास करना शुरू कर दिया है.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details