बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आजमनगर विस्फोट मामले में विधायक ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग, बोले- रह चुका है आतंकियों का गढ़ - आतंकी संगठन

संजय सरावगी ने कहा कि मिथिलांचल खासतौर पर दरभंगा खतरनाक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रह चुका है. यहां से बड़े आतंकियों और आतंकी घटनाओं के तार जुड़े थे. इसलिए इस विस्फोट को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 7, 2020, 7:52 AM IST

Updated : Jun 7, 2020, 12:47 PM IST

दरभंगाःजिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आजमनगर के मकान में हुए भीषण विस्फोट मामले में बीजेपी नगर विधायक संजय सरावगी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. विधायक ने पटाखे से विस्फोट होने के पुलिस के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि पटाखे से मकान के परखच्चे नहीं उड़ते हैं.

'क्यों रखा था बड़ी मात्रा में विस्फोटक'
नगर विधायक ने कहा कि पटाखों के अवैध कारोबारी के घर में विस्फोट हुआ है. लेकिन फिलहाल पटाखे रखने की कोई वजह नहीं थी. दिवाली-छठ को बीते और आने में भी अभी 6 महीने हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को ये पता लगाना चाहिए कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में घर में विस्फोटक क्यों रखा हुआ था.

देखें रिपोर्ट

आतंकी संगठन का रह चुका है गढ़- सरावगी
संजय सरावगी ने कहा कि मिथिलांचल खासतौर पर दरभंगा खतरनाक आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का गढ़ रह चुका है. यहां से बड़े आतंकियों और आतंकी घटनाओं के तार जुड़े थे. इसलिए इस विस्फोट को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस इसे सुतली बम का विस्फोट मान रही है. लेकिन पटाखे से इतना बड़ा विस्फोट नहीं होता है.

विस्फोट के बाद घर की हालत
Last Updated : Jun 7, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details