बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने गरीबों की मदद के लिए शुरू किया कम्युनिटी किचेन

लॉकडाउन के दौरान जो लोग भूखे हैं. उनके लिए मिथिला स्टूडेंट यूनिन की ओर से कम्युनिटी किचेन का आयोजन किया गया है. छात्र गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Apr 26, 2020, 11:06 AM IST

दरभंगा: कोरोना महामारी की वजह से जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण गरीबों को काफी परेशानी हो रही है. आलम भुखमरी का आ गया है. ऐसे में अनेक संस्थाएं असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र भी लगातार गरीबों की मदद कर रहे हैं. एमएसयू ने गरीबों को भोजन कराने के लिए कई कम्युनिटी किचेन भी खोले हैं. साथ ही जरूरतमंदों के बीच राशन भी बांटा.

एमएसयू के ललित नारायण मिथिला विवि अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि लोगों ने व्हाट्सएप पर कोरोना फाइटर्स नामक ग्रुप बनाया है. इसमें सक्षम लोगों को जोड़ कर उनसे आर्थिक मदद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी से लॉकडाउन में गरीब-लाचार लोगों के लिए राहत का काम किया जा रहा है. अध्यक्ष अमन सक्सेना ने कहा कि संगठन के सदस्य शशि शंकर ने लोहिया चरण सिंह कॉलेज में एक कम्युनिटी शुरू किया है. इसमें हर दिन भूखे लोगों को भोजन कराया जाता है. इसके अलावा राशन का वितरण लगातार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक ढाई हजार से ज्यादा मास्क तैयार करवा कर वितरित किया जा चुका है.

जरूरतमंदों में राशन बांटते मिथिला स्टूडेंट सूनियन के छात्र

गरीबों की मदद के लिए लोग तत्पर
बता दें कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार ने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की है. लेकिन सरकारी तंत्र दुरुस्त नहीं होने के कारण अधिकतम लोगों तक मदद नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में कई स्वयंसेवी संगठन गरीब लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. इनकी पहल से लोगों को काफी राहत मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details