दरभंगा: जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम से मिथिला को लाभ हो रहा है. उन्होंने ललित नारायण मिथिला विवि के जुबली हॉल में जी इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट की लॉन्चिंग के मौके पर ये बातें कहीं. जुबली हॉल में एनिमेशन विषय पर सेमिनार आयोजित की गई थी. इसी दौरान उन्होंने कहा कि मिथिला में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी है. नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम करने के बाद छात्र देश-विदेश में रोजगार पा सकते हैं.
'एनिमेशन, मल्टीमीडिया और गेमिंग उभरते हुए क्षेत्र, फिल्म और टीवी में है काफी डिमांड' - seminar in lmnu darbhanga
सेमिनार में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो.सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिस पाठ्यक्रम से ज्यादा रोजगार मिले, अब उसी की जरूरत है. न्होंने कहा कि पिछले 5-6 साल में फिल्म और टीवी के क्षेत्र में इनकी डिमांड बढ़ी है. इनकी पढ़ाई करने के बाद छात्रों को तुरंत रोजगार मिल रहा है.
एनिमेशन और मल्टीमीडिया उभरते हुए क्षेत्र हैं
सेमिनार में ललित नारायण मिथिला विवि के कुलपति प्रो.सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिस पाठ्यक्रम से ज्यादा रोजगार मिले, अब उसी की जरूरत है. एनिमेशन, मल्टीमीडिया और गेमिंग उभरते हुए क्षेत्र हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 साल में फिल्म और टीवी के क्षेत्र में इनकी डिमांड बढ़ी है. इनकी पढ़ाई करने के बाद छात्रों को तुरंत रोजगार मिल रहा है.
बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं रहें मौजूद
कार्यक्रम में जी इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव आर्ट के एजुकेशनल हेड काशीनाथ पात्रो, मार्केटिंग मैनेजर कौशिक गुप्ता और दरभंगा सेंटर के निदेशक आलोक पुंज समेत कई गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.