बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: 30 अप्रैल को नागेंद्र झा स्टेडियम में लगेगा रोजगार मेला, योग्यता अनुसार युवाओं को मिलेगी नौकरी - Mithila Rojgar Mela

दरभंगा के नागेंद्र झा स्टेडियम में मैथिल समन्वय समिति की ओर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. ये आयोजन 30 अप्रैल को किया जाएगा. ये जानकारी सोमवार को मैथिल समिति के संरक्षक डॉ संदीप झा ने दी. उन्होंने कहा कि रोजगार मेला में कई कंपनियां आएंगी और युवाओं को योग्यता अनुसार नौकरी दी जाएगी.

दरभंगा में रोजगार मेला का आयोजन
दरभंगा में रोजगार मेला का आयोजन

By

Published : Apr 3, 2023, 8:04 PM IST

रोजगार मेला की जानकारी को लेकर मैथिल समन्वय समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में मैथिल समन्वय समिति (Maithil Coordination Committee) की ओर से 30 अप्रैल को डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में मिथिला रोजगार मेला (Mithila Rojgar Mela) का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश के करीब 230 कंपनियां भाग ले रही है. जिसमें बेरोजगार युवक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकते हैं. जिनके पास जिस तरह की योग्यता होगी, उन्हें उस तरह की नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. ये बातें समिति के संसक्षक सह संदीप यूनिवर्सिटी के संस्थापक डॉ संदीप झा ने कही.

ये भी पढ़ें- नालंदा: रोजगार मेला का आयोजन, 25 प्रवासी श्रमिकों को मिला काम

रोजगार मेला का आयोजन:डॉ संदीप ने बताया कि मिथिला के युवाओं को सभी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैथिल समन्वय समिति एक गैर राजनीतिक संगठन है. जो प्रवासी मैथिल लोगों के द्वारा संचालित किया जा रहा है. वर्तमान में मिथिला की सबसे बड़ी समस्या रोजगार है. क्योंकि यहां पर उद्योग की कमी है. यहां के काफी लोग अन्य प्रदेशों में जाकर उद्योग लगाया है.

"हमने भी अपने पैतृक गांव से संदीप यूनिवर्सिटी कि बिहार की फर्स्ट सेल्फ फाइनेंसिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना की है. जिसमें हजार से भी ज्यादा लोग कार्य करते हैं. हमारे संस्थान के अध्यक्ष कमल झा जी भी बेनीपुर में उद्योग बिजनेस स्टार्ट किया है. ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन्होंने उद्योग स्थापित किया है. ताकि मैथिल लोगों को रोजगार मिल सके."- डॉ संदीप झा, संरक्षक, मैथिल समन्वय समिति

लोगों को मिलेगा रोजगार: मैथिल लोगों को रोजगार मिल सके. इसको लेकर हम लोग रोजगार मेला लगा रहे हैं. ताकि यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा. जब इस तरह के आयोजन में दूसरे प्रदेश की कंपनी के प्रतिनिधि आएंगे और टैलेंटेड युवाओं को देखेंगे तो उनको भी प्रोत्साहन मिलेगा. यहां पर अगर उनको स्किल्ड मैन पावर मिलेगा, तो वह लोग यहां भी उद्योग लगा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details