दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले में बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र के वज्रगृह प्रभारी पर चाकू से हमला (Vajragriha In-charge Attacked With Knife) कर घायल कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने लूटपाट के नीयत से घटना को अंजाम दिया है. घटना में प्रभात कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि प्रभात कुमार प्रखंड सांख्यिकी प्रभारी के रूप में जाले प्रखंड में कार्यरत हैं.
इसे भी पढ़ें:सहरसाः बदमाशों ने घर में घुसकर 2 लोगों को चाकू से गोदा, अस्पताल में भर्ती
मामला बीते सोमवार की रात करीब ढाई बजे मब्बी ओपी क्षेत्र के एनएच-57 का है. घायल वज्रगृह पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात पंचायत चुनाव का ईवीएम और मतपेटी जमा करने के लिए वज्रगृह गए हुए थे. वहां से करीब ढाई बजे रात घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान एनएच-57 पर महिंद्रा एजेंसी के पास बाइक सवार तीन लुटेरे सामने आकर घेर लिए.
ये भी पढ़ें:रंगनिया-मुड़वाडीह पथ चालक से मांगी रंगदारी, विरोध करने पर चाकू घोंपा
बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से प्रभात कुमार के सिर और गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया (Stabbing In Darbhanga). इसके साथ ही मोबाइल और पर्स भी छिन लिया. घटनास्थल पर स्थानीय लोग जुट गए और दो बदमाशों को बाइक समेत पकड़ लिया. जबकि अन्य बदमाश मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. हालांकि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है. इसके साथ ही गिरफ्तार लुटेरों से पूछताछ कर रही है.
'जब वज्रगृह सील हो गया उसके बाद 2 बजकर 25 मिनट पर मैं वहां से निकला. जब मैं बाजार समीति से महिंद्रा एजेंसी के आसपास था, तो दो आदमी बाइक से पीछे से आया. उसमें से एक आदमी काफी लंबा-चौड़ा था. दोनों बदमाश मुझे जमीन पर पटक दिए और बैग छिनकर पैसा भी छिन लिए. उसके बाद मोबाइल छिनने के लिए कई बार चाकू से मेरे पैर पर वार किया. साथ ही कान और गर्दन पर भी वार किया. घटना को देख आसपास के लोग जब आना शुरू कर दिए, तो एक बदमाश मौके से फरार हो गया.'-प्रभात कुमार, बज्रगृह प्रभारी
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP