बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का श्रम मंत्री ने किया उद्घाटन

मेले में युवाओं के बीच में एनपीएस ट्रेडर्स के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. खास बात यह है कि मेले में विशेष जानकारी देने के लिए श्रमिक और मजदूरों को आमंत्रित किया गया है.

darbhanga
श्रम मंत्री विजय कुमार सिंह

By

Published : Nov 30, 2019, 4:44 PM IST

दरभंगा: जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए श्रम संसाधन विभाग ने दो दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया है. इस मेले का आयोजन रामनगर स्थित आईटीआई कालेज परिसर में किया गया है. इसके साथ पेंशन सप्ताह का भी आयोजित है. जिसका उद्घाटन श्रम विभाग मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. इस मेले में 20 कंपनियों ने अपना स्टॉल लगाया है.

श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कहा कि राज्य सरकार नौजवान बच्चों को रोजगार का अवसर प्रदान करने की कोशिश में जुटी है. वहीं, स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए अपरेंटिस ट्रेनिंग और प्रशिक्षण से लेकर व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा लांच किया गया, एनपीएस ट्रेडर्स के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. श्रम मंत्री ने बताया कि इस मेले में जानकारी देने के लिए श्रमिक और मजदूरों को आमंत्रित किया गया है.

मेले में भाग लेते श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा

20 कंपनियों ने की शिरकत
विजय सिन्हा के मुताबिक श्रमिक और उनके बच्चे के बेहतर भविष्य से लेकर राष्ट्र कल्याण के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर कुमार सहित जिला स्तर के कई पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं, वही नियोजन मेला में भाग लेने पहुंचे युवा ललित ने बताया कि पिछले दो साल से वो नियोजन मेला में भाग ले रहा है. इस बार भी बहुत सारी कंपनियां यहां आई हैं. जिसमें उसने आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों में अपना कागजात जमा किया है. हालांकि युवाओं ने मेले में अच्छे कंपनयों के नहीं पहुंचने से निराशा जताई.

मेले में शिरकत करते युवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details