दरभंगा:बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रोटेक्शन बांध का निरीक्षण किया. इसके पहले मंत्री ने घनश्यामपुर प्रखंड के रसियारी तटबंध का भी निरीक्षण किया और वहां एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि दरभंगा जिले को बाढ़ से बचाने के लिए कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-नेपाल में हुई बारिश से गंडक में छोड़ा गया पानी, जल संसाधन विभाग अलर्ट- मंत्री संजय झा
दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रोटेक्शन बांध का निरीक्षण:दरभंगा एयरपोर्ट पर प्रोटेक्शन बांध का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट पर चारो तरफ बांध बना कर उस पर ढलाई कर दी गई है. दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे की बाढ़ से सुरक्षा की जिम्मेवारी बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग को ही दी गई है. उन्होंने कहा कि पिछली बार जब मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर आए थे तो उन्होंने चारों ओर बांध बना कर उसे मोटरेबल बनाने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा कि 19 जगहों पर ब्लॉक बना कर मिथिला पेंटिंग बनाई जा रही है. जब यह तैयार हो जाएगी तो मुख्यमंत्री इसका उद्धाटन करेंगे.
मंत्री ने किया सरियारी तटबंध का निरीक्षण: मंत्री संजय झा ने कहा कि इसके पहले उन्होंने बाढ़ प्रभावित घनश्यामपुर प्रखंड के रसियारी तटबंध का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि यह जिले का सबसे रिमोट इलाका है. वहां बैठकर उन्होंने पूरे जिले की बाढ़ की तैयारी की समीक्षा की है. मंत्री ने कहा कि इसके बाद वे दरभंगा समाहरणालय में पांच जिलों दरभंगा, मधुबनी, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों की बाढ़ की तैयारियों की उन जिलों के अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे.
"एयरपोर्ट पर हमलोग गये थे. उसके चारों साइड बांध बन जाए और उसका ढलाई हो जाए. वो काम हो चुका है. सात, आठ, दस जगह जो लास्ट टाइम हमलोगों ने तय किया था मिथिला का जो पेटिंग है, उसका रिफलेक्शन वहां दिखाई पड़े. ये संयोग की बात है, बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग को ही दरभंगा एयरपोर्ट रनवे को बाढ़ से प्रोटेक्शन करना है. लास्ट टाइम मुख्यमंत्री देख कर गए थे. जो काम बचा है, उसे पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री से इसका उद्घाटन करवाएंगे."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार
ये भी पढ़ें-मंत्री संजय झा बोले- कोसी मेची बिहार की पहली इंटरलिंकिंग प्रोजेक्ट, डीपीआर पर हो रहा हा काम
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP