बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जल संसाधन मंत्री संजय झा पहुंचे दिवंगत साहित्यकार चंद्रनाथ मिश्र अमर के घर, दी श्रद्धांजलि - साहित्याकर चंद्रनाथ मिश्र अमर निधन न्यूज

मैथिली के साहित्यकार चंद्रनाथ मिश्र अमर के निधन पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर संजय झा ने कहा कि चंद्रनाथ मिश्र अमर की समृतियों को संजोया जाएगा. उन्होंने मिथिला और मैथिली के लिए बहुत काम किया है.

जल संसाधन मंत्री संजय झा
जल संसाधन मंत्री संजय झा

By

Published : Apr 4, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 3:54 PM IST

दरभंगा:मैथिली के साहित्यकार चंद्रनाथ मिश्र अमर का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका निधन दरभंगा मिश्रटोला स्थित उनके निवास पर ही हुआ. बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

मंत्री संजय झा शहर के मिश्रटोला स्थित साहित्यकार के आवास पर पहुंचे और चंद्रनाथ मिश्र अमर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर संजय झा ने कहा कि चंद्रनाथ मिश्र अमर की समृतियों को संजोया जाएगा. उन्होंने मिथिला और मैथिली के लिए बहुत काम किया है.

संजय झा रहे हैं उनके छात्र
इसके साथ ही संजय झा ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ था, उसी समय दरभंगा के एमएल एकेडमी में उन्होंने शिक्षण का काम शुरू किया था. 1983 तक वो वहां शिक्षक रहे. संजय झा ने कहा कि खुद वो भी चंद्रनाथ मिश्र अमर के छात्र रहे हैं.

साहित्याकार की रचित किताबें

सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी स्व. चंद्रनाथ मिश्र अमर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार को शोक संदेश भेजा. बता दें कि स्व. चंद्रनाथ मिश्र अमर को साल 1983 में साहित्य अकादमी पुरस्कार और 1998 में साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

वो साहित्य अकादमी के फेलो भी रहे. इसके अलावा साहित्य क्षेत्र के दर्जनों अन्य पुरस्कारों से वो सम्मानित किए जा चुके हैं.

Last Updated : Apr 5, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details