दरभंगा:बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने शनिवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. निरीक्षण के दौरान वह एसडीआरएफ की मोटर बोट से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र गौड़ा बौराम का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने सरकार की तरफ से बाढ़ प्रभावित लोगों को दी गयी मदद की भी जानकारी ली.
इस दौरान मंत्रीजी के सामने ही नाव के अभाव में बड़ी संख्या में महिलाएं गर्दन भर पानी में सिर पर गठरी उठाए लंबी दूरी तय कर रही थीं. इसे देखकर वे सकते में आ गए और स्थानीय अधिकारी से बदोंबस्त करने को कहा.
65 हजार लोगों से मिले मंत्री
बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिले के करीब 65 हजार बाढ़ प्रभावित परिवारों का दौरा किया है. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के बैंक एकाउंट में छह-छह हजार राशि ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया है. वे लोगों से मिलकर इसकी जानकारी ले रहे है.
स्थिति का जायजा लेने पहुंचे मदन सहनी जल्द व्यवस्था कराने का दिया आश्वासन
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्वीकार किया कि इलाके में नावों की भारी कमी है. इसकी वजह से लोगों को जान जोखिम में डाल कर आना-जाना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में नावों की मुकम्मल व्यवस्था करा दी जाएगी. मंत्री सहनी ने बताया कि लोगों को पॉलीथिन शीट दी गयी हैं. इलाके में दर्जनों सामुदायिक किचन चलाए जा रहे हैं, जिनमें पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है.
मंत्री से बात करते ईटीवी भारत संवाददाता नेपाल की बारिश ने तोड़ा 15 सालों का रिकार्ड
मंत्री से जब यह सवाल पूछा गया कि जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बाढ़ के पहले निरीक्षण कर कहा था कि कोई भी बांध नहीं टूटेगा. फिर ये स्थिति कैसे आ गयी? इस पर मदन सहनी ने कहा कि खुद सीएम ने भी कई जिलों का सर्वेक्षण किया था. लेकिन, नेपाल में इस बार की बारिश ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जिसकी वजह से इतनी भयानक स्थिति बन गई. पानी इतना तेज था कि उसे बांध रोक नहीं सके.