बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'सीखने के लिए आए हैं तो बुराई नहीं.. दंगा नहीं फैलाने देंगे', अमित शाह पर मदन सहनी का निशाना - अमित शाह

बिहार में दंगा कराने वालों को सीएम नीतीश कुमार बख्शने वाले नहीं है. बिहार में सीखने के लिए आ रहे हैं तो स्वागत है, लेकिन दंगा भड़काने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अमित शाह कितना भी दौरा कर लें, मगर बिहार में दाल गलने वाली नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 8:01 PM IST

समाज कल्यान मंत्री मदन सहनी.

दरभंगाः बिहार में अमित शाह का दौरा (Amit Shah visit to Bihar) को लेकर सियासत चरम पर है. महागठबंधन के नेता लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साध रहे हैं. अमित साह का दौरा से बिहार की राजनीतिक गलियारों में हलचल काफी बढ़ गई है. बिहार सरकार के समाज कल्यान मंत्री मदन सहनी ने अमित शाह पर निशाना साधा.

यह भी पढ़ेंःBihar Politics: 'CM नीतीश का जो विरोध करेगा.. उसकी गर्दन उतार देंगे', JDU विधायक का विवादित बयान

"बिहार में एक से एक महापुरुष आते रहे हैं. बिहार तो अध्यात्म का क्षेत्र रहा है. यहां लोग कई तरह की जानकारी हासिल करने के लिए आते रहते हैं. यहां आकर सीखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन कोई यहां आकर दंगा फसाद करेंगे तो सीएम नीतीश कुमार छोड़ने वाले नहीं है. बिहार के कुछ जिलों में घटना की जानकारी मिली है. वहां प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है." -मदन सहनी, मंत्री, समाज कल्यान विभाग, बिहार सरकार

अमित शाह की ली चुटकीःअमित शाह के नवादा दौरे पर समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने चुटकी ली. कहा कि बिहार तो हमेशा से राजनीति दृष्टिकोण से आगे रहा है. अगर कोई यहां पर आकर कुछ सीखना चाहता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन अगर कोई यहां पर आकर के दंगा फसाद करने की कोशिश करेंगे तो यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बकसने वाले नहीं हैं.

मुकाबला करने के लिए तैयारःआप देख रहे हैं कि लगातार 17-18 साल से बिहार के अंदर किसी भी तरह का दंगा नहीं होने दिया गया है. लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और उनके तमाम नेता यहां पर उपद्रव करना चाहते हैं. इसी का नतीजा है कि बिहार के कुछ जिलों में घटना घटी है. यहां की सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. भारतीय जनता पार्टी का यहां पर किसी प्रकार की कोई दाल गलने वाली नहीं है. 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है चाहे तो अभी से यहां कैंप करें. हम सभी लोग एकजुट होकर के उनके उनसे मुकाबला करने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details