बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों के गुस्से का शिकार हुए मंत्री जी, महिलाओं ने घेरा - बिहार सरकार

बाढ़ का जायजा लेने दरभंगा पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी बाढ़ पीड़ितों के आक्रोश का शिकार हो गए. उन्हें बिरौल की पीड़ित महिलाओं ने घेर लिया.

madan sahni

By

Published : Jul 20, 2019, 7:04 AM IST

दरभंगा: बिहार सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी दरभंगा के बाढ़ पीड़ितों के गुस्से का शिकार हो गए. उन्हें बिरौल की पीड़ित महिलाओं ने घेर लिया. उनके गृह जिले में काफी मशक्कत के बाद उन्हें मुक्त कराया जा सका.

बाढ़ पीड़ितों से घिरे मंत्री

दरअसल, मंत्री गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पहुंचे थे. गौड़ा बौराम मंत्री जी का विधानसभा क्षेत्र है. वह जैसे ही बिरौल पहुंचे वहां बड़ी संख्या में आक्रोशित महिलाएं पहुंच गईं और उनकी गाड़ी को घेर लिया. बाद में मंत्री जी गाड़ी से उतर कर एक बरामदे में पहुंचे तो महिलाएं वहां भी पहुंच गईं और उन्हें बाहर से पूरी तरह घेर लिया.

बचाव कार्य में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप
महिलाएं बाढ़ सहायता नहीं मिलने और बचाव में प्रशासनिक लापरवाही की वजह से नाराज थीं. करीब एक घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद मंत्री को वहां से निकाला जा सका. बाढ़ पीड़ित महिला बुधनी देवी ने कहा कि उनका घर गिर गया है. बाढ़ की वजह से आवागमन ठप्प है. प्रशासन ने अब तक कोई मदद नहीं की है. मदन सहनी ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया. तब जाकर उन्हें छोड़ा गया है.

'हर मुमकिन मदद को तैयार'
उधर, जब मंत्री मदन सहनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि बाढ़ पीड़ित काफी परेशान हैं. इसलिए उनमें गुस्सा भी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पॉलीथिन शीट, राहत सामग्री आदि उपलब्ध करा रहा है. वे खुद भी बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा करने जा रहे हैं. लोगों की हर मुमकिन मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details