बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मिथिला मखाना अब अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात, जल्द मिलेगा जीआई टैग' - दरभंगा से मखाना अमेरिका इंग्लैंड तक होगा निर्यात

बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को दरभंगा में मखाना और मशरुम उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द मिथिल मखाना को जीआई टैग मिलेगी. जिससे दरभंगा से सीधे विदेशों में इसका निर्यात किया जाएगा.

दरभंगा से मखाना का सीधे अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात
दरभंगा से मखाना का सीधे अमेरिका-इंग्लैंड तक होगा निर्यात

By

Published : Sep 10, 2021, 11:48 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 12:31 AM IST

दरभंगा: बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister ) ने शुक्रवार की शाम दरभंगा में ललित नारायण मिथिला विवि के नरगौना परिसर में लगाई गई मखाना और मशरूम के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. दरअसल, कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने (Amarendra Pratap Singh) दरभंगा में भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का उद्घाटन करने यहां पहुंचे हैं. यह बैठक 11 और 12 सितंबर को विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें : 18 साल से बंद पड़े दरभंगा आयुर्वेद कॉलेज में अगले सत्र से शुरू होगी पढ़ाई, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना

कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि दरभंगा का मखाना निर्यात होकर सीधे अमेरिका, इंग्लैंड और जर्मनी जैसे देशों में पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार मखाना की ब्रांडिंग कर रही है. सरकार ने मखाना को मिथिला मखाना के नाम से रजिस्टर्ड कर लिया है.जल्द ही इसी नाम से इसे जीआई टैग मिल जाएगा. उसके बाद मखाना मिथिला से सीधे विदेशों में निर्यात होगा.

raw

'भारत सरकार और राज्य सरकार किसानों व कृषि के हित में कई काम कर रही है. कैसे किसानों की उपजाई गई फसल से व्यवसायिक उत्पाद तैयार हो और उससे किसानों की आमदनी बढ़े इसी विषय पर किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा होगी. राज्य में कृषि आधारित उत्पादों के उद्योग लगें. जिससे यहां किसानों को फायदा हो. साथ ही बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिले इसको लेकर सरकार के साथ-साथ भाजपा भी प्रयास कर रही है.':- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री

बता दें कि भाजपा किसान मोर्चा बिहार प्रदेश की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व कृषि मंत्री राधामोहन सिंह समेत कई कद्दावर नेता और स्थानीय विधायक व सांसद शिरकत करेंगे. इसको लेकर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष केशव रंजन पटेल पिछले कई दिनों से दरभंगा में कैंप कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:दरभंगा AIIMS का प्रतीकात्मक शिलान्यास नहीं कर सका MSU, जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद वापस लौटे कार्यकर्ता
ये भी पढ़ें:ऐसा क्यों है? बारिश के मौसम में हर साल समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड पर यातायात रहती है बाधित

Last Updated : Sep 11, 2021, 12:31 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details