दरभंगा:बिहार में 15 जिलों में फैले 78 विधानसभा क्षेत्रों में तीसरे और अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. यहां 7 नवम्बर को मतदान होगा. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागंठबंधन सहित विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक और वरिष्ठ नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जिले के राज मैदान में जनसभा को संबोधित किया.
दरभंगा: तेजस्वी की चुनावी रैली में माइक खराब, इशारों पर ही तालियां बजाते रहे लोग - bihar poll
दरभंगा के राज मैदान में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. हलांकि इस दौरान उनका माइक खराब हो गई. लेकिन इसके बावजूद लोगों ने उनके इशारों पर ही जमकर तालियां बजाईं और उनका उत्साह बढ़ाया.
दरभंगा में तेजस्वी यादव की सभा में लोगों की भीड़ उमड़ी थी, लेकिन जब वे मंच पर भाषण देने पहुंचे तो उनका माइक खराब हो गई. इसक वजह से उनकी आवाज लोगों तक सही से नहीं पहुंच रही थी. इसके बावजूद लोगों ने उनके इशारों पर ही जमकर तालियां बजाईं और उनका उत्साह बढ़ाया.
'बिहार में बदलाव लाने की अपील'
तेजस्वी कहा कि महज 7-8 मिनट के अपने संबोधन में लोगों से बिहार में बदलाव लाने की अपील की. उन्होंने लोगों से महागठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. बता दें कि दरभंगा नगर विधानसभा से महागठबंधन के प्रत्याशी अमरनाथ गामी मैदान में है.