दरभंगा:जिले केकेवटी प्रखंड क्षेत्र के ननौरा पंचायत के हनुमान नगर गांव में घर का दीवाल गिरने से जख्मी एक अधेड़ की मौत हो गई. हादसे का शिकार रमेश यादव सूर्यनारायण यादव का 55 वर्षीय पुत्र था. घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि रमेश अपने घर की पक्की दीवार तोड़ रहा था.
दरभंगा: दीवार गिरने से अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत - अधेड़ व्यक्ति की हुई मौत
घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि रमेश अपने घर की पक्की दीवार तोड़ रहा था. इसी क्रम में अचानक घर का दीवाल उसके ऊपर गिर गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
रास्ते में हो गई मौत
इसी क्रम में अचानक घर का दीवाल उसके ऊपर गिर गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चीख-पुकार सुन कर ग्रामीण एवं परिजन घटनास्थल की तरफ दौड़े. ग्रामीणों एवं परिजनों ने उसे मलबे से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया. इलाज कराकर उसके परिजन जख्मी को लेकर घर लौट आए, लेकिन घायल की पुनः हालत बिगड़ गई. परिजन फिर से इलाज के लिए उसे ले ही जा रहे थे कि रास्ते में रमेश ने दम तोड़ दिया.
परिजनों में मचा कोहराम
बता दें कि रमेश नेपाल के विराटनगर स्थित किसी निजी कंपनी में काम करता था. लॉकडाउन में घर आया था. घर पर आने के बाद मजदूरी और खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. वह माता-पिता के 5 भाई-2 बहनों में सबसे बड़ा था. वह अपने पीछे 4 बच्चे और विधवा पत्नी को छोड़ गया है .रमेश की मौत की खबर गांव में आते ही लोग गमगीन हो गए. परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं पत्नी गंगावती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.