बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: 'मेरे बिहार तुझको प्रणाम' सॉन्ग रिलीज, गौरवशाली इतिहास और परंपरा दिखाने की कोशिश

10 साल पहले हिट हिंदी फिल्म 'फाइनल मैच' बनाने वाले निर्माता ओमप्रकाश झा ने इस बार बिहारी प्राइड पर आधारित गाना बनाया है. 'मेरे बिहार तुझे प्रणाम' गाने को श्लोका, कुमार सत्यम और विकास झा ने अपनी आवाज दी है. इस सॉन्ग में बिहार के गौरवशाली इतिहास और परम्पराओं को जीवंत रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है.

'मेरे बिहार तुझे प्रणाम' गाना रिलीज
'मेरे बिहार तुझे प्रणाम' गाना रिलीज

By

Published : Mar 23, 2023, 8:31 PM IST

'मेरे बिहार तुझे प्रणाम' गाना रिलीज

दरभंगा:ओपीजे फिल्म्स के बैनर तले निर्मित बिहार प्राइड सॉन्ग 'मेरे बिहार तुझको प्रणाम'का प्रदर्शन गुरुवार को दरभंगा में किया गया. इस गीत को बिहार दिवस की पूर्व संध्या पर पटना सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा द्वारा अपने आवासीय कार्यालय से रिलीज किया गया. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए ओपीजे फिल्म्स के निर्माता ओमप्रकाश झा ने बताया कि उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर इस गीत को तैयार किया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Diwas 2023: मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरीली आवाज का बिखेरा जलवा, जिसने भी सुना बोल उठा- भई वाह

गाने में गायक कुमार सत्यम की आवाज:ओपीजे फिल्म्स के निर्माता ओमप्रकाश झा ने बताया कि इसे तैयार करने में करीब तीन महीने का समय लगा. इस दौरान बिहार के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों के वीडियो और जानकारी को इकट्ठा किया गया. इसके बाद इसे गीत के रूप में निर्देशक मनोज मानव ने मानव ने गढ़ा. इस गीत में श्लोका, कुमार सत्यम और विकास झा ने अपनी आवाज दी है.

"इस गीत को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बिहार दिवस की पूर्व संध्या रिलीज किया गया. इस गीत के माध्यम से बिहार के गौरवशाली इतिहास और परम्पराओं को जीवंत रूप में दिखाने का प्रयास किया गया है. साथ ही पहली बार बिहार गीत में मिथिला की भाषा एवं संस्कृति को भी दिखाया गया है. इस गीत को देश के विभिन्न शहरों एवं विदेशों में भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे देश एवं दुनिया के लोग बिहार के गौरवशाली इतिहास, ऐतिहासिक स्थलों एवं परम्पराओं को जान सकेंगे"-ओमप्रकाश झा, निर्माता, ओपीजे फिल्म्स

'फाइनल मैच' बना चुके हैं ओमप्रकाश झा:बता दें कि ओपीजे फिल्म्स के निर्माता ओमप्रकाश झा ने 10 वर्ष पहले एक हिंदी फिल्म 'फाइनल मैच' का भी निर्माण किया है. जिसमें समाज के अगड़े और पिछड़े एकजुट होकर अपने वजूद को स्थापित करते हैं. अपने सशक्त कथानक की अभिव्यक्ति के कारण ही यह फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित होते हुए देश के प्रशिद्ध फिल्म फेस्टिवल 'जागरण फिल्म फेस्टिवल के पैनारोंमा कैटेगरी में' शामिल किया गया और कई पुरस्कार प्राप्त हुए. इसका प्रदर्शन देश के बाहर भी किया गया था और खासी वाहवाही बटोरी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details