दरभंगा: जिले में डीएम ने कोरोना संक्रमण और बाढ़ को लेकर समाहरणालय कार्यालय में अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक और सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बाढ़ जनित रोगों की रोकथाम और कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
बाढ़ जनित रोग और कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बैठक, DM ने अधिकारियों को दिए कई निर्देश
दरभंगा डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस दौरान उन्होंने बाढ़ और कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
डीएम के प्रमुख निर्देश
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई और राहत शिविरों में जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश
- हैलोजन टेबलेट का वितरण करने का निर्देश
- ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से कराने और स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करते रहने का निर्देश दिया गया.
- विटामिन-सी, मल्टी-विटामिन और विटामिन-बी.सी का पर्याप्त मात्रा में जिला भंडार से प्राप्त कर वितरण करने का निर्देश दिया गया
टेलीमेडिसिन की व्यवस्था
डीएम ने बताया कि लोगों को घर बैठे चिकित्सा सेवा मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें 02 चिकित्सक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोगों की समस्या से अवगत होंगे. साथ ही उनको आवश्यक चिकित्सीय सलाह उपलब्ध कराएंगे. स्मार्टफोन वाले व्यक्तियों के लिए टोल फ्री नंबर- 8092216211 और साधारण सेलफोन वाले व्यक्तियों के लिए 8010111219 नंबर जारी की गई है.