दरभंगा : शनिवार को एम्स के निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण के मुद्दे को लेकर बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने की. ये बैठक डीएमसीएच के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की गई.
दरभंगा: एम्स निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण पर बैठक, कई जगह से निर्मित भवनों को तोड़ना होगा - darbhanga AIIMS construction news
एम्स के निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण को लेकर पहल शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में शनिवार को दरभंगा के जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में डीएमसीएच के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में चरणबद्ध तरीके से एम्स को जमीन हस्तांतरण को लेकर विचार विमर्श किया गया.
![दरभंगा: एम्स निर्माण के लिए जमीन हस्तांतरण पर बैठक, कई जगह से निर्मित भवनों को तोड़ना होगा AIIMS construction in darbhanga](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9946874-733-9946874-1608471281025.jpg)
200 एकड़ जमीन का चरणवार होगा हस्तांतरण
एम्स के निर्माण के लिए 200 एकड़ जमीन का हस्तांतरण एम्स को किया जाना है. जिसमे सदर अंचल के 175 एकड़ और बहादुरपुर अंचल के 25 एकड़ जमीन शामिल है. जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित डीसीएलआर सदर मो सादुल हसन और अंचलाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी बहादुरपुर को चिन्हित जमीन का समुचित रूप से सर्वे करने के निर्देश दिए.
कई जमीनों से निर्मित भवनों को हटाना होगा
गौरतलब है कि एम्स के लिए चिह्नित जमीन में डीएमसीएच के ऐसे कई ऐसे भवन हैं जिन्हें हटाने की जरूरत होगी. डीएमसीएच के निर्माण के समय कुछ जमीन पीएचईडी को भी जलापूर्ति के लिए दी गई थी, जिस पर कुछ निर्माण किए गए हैं. इसके अतिरिक्त चिकित्सकों के क्वार्टर भी इस जमीन में सम्मिलित हैं. इन सभी भवनों को चिन्हित करते हुए अच्छी तरह से चिन्हित जमीन का सर्वे करने के निर्देश दिए गए, ताकि ससमय इन भवनों और इन निर्माणों को हटवाया जा सके.