बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कालाजार जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक, जिलाधिकारी ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश - कालाजार जिला टास्क फोर्स की बैठक

कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर कालाजार जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. जय प्रकाश महतो ने बताया कि विगत वर्षों में जिन स्थलों पर कालाजार के मरीज पाए गए हैं. वहां के राजस्व ग्राम के सभी घरों में 05 मार्च 2021 से कालाजार उन्मूलन हेतु दवा का छिड़काव कराया जाएगा.

बैठक में जिलाधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी

By

Published : Mar 3, 2021, 8:16 PM IST

दरभंगाः प्रभारी जिलाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में कालाजार उन्मूलन अभियान को लेकर कालाजार जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. जय प्रकाश महतो ने बताया कि विगत वर्षों में जिन स्थलों पर कालाजार के मरीज पाए गए हैं. वहां के राजस्व ग्राम के सभी घरों में 05 मार्च 2021 से कालाजार उन्मूलन हेतु दवा का छिड़काव कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें- वेतन बंद होने पर शेखपुरा के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी सपरिवार आत्महत्या की धमकी, क्या कहा सुनिए

जिला के 17 प्रखंडों में चलेगा दवा का छिड़काव अभियान
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिला के 145 राजस्व ग्राम चिन्हित हैं, जहां विगत वर्षों में कालाजार के मरीज मिले हैं. कालाजार रोग का वाहक फ्लैबोटामस अर्जेंटाइप्स प्रजाति की मक्खी है. जिसके उन्मूलन के लिए मिल्टेफॉसिनस दवा का छिड़काव किया जाता है. इसके लिए दरभंगा जिला के 17 प्रखंडों के 1 लाख 24 हजार 590 घर चिन्हित किए गए हैं. जिनमें कुल कमरों की संख्या 3 लाख 11 हजार 478 हैं. कुल 6 लाख 22 हजार 995 लोगों को इस अभियान से लाभ मिलेगा.

बैठक में जिलाधिकारी

छिड़काव के लिए बनाये गए हैं 34 स्क्वाड टीम
वहीं मलेरिया पदाधिकारी डॉ. जय प्रकाश महतो ने कहा कि पहले कमरे की दीवार पर 6 फीट की ऊंचाई तक दवा का छिड़काव कराया जाता था. नए निर्देश के अनुसार सम्पूर्ण दीवार पर छिड़काव कराया जाएगा. इसके लिए 34 स्क्वाड बनाए गए हैं, जो छिड़काव करेंगे. प्रत्येक स्क्वाड में तीन पम्प चलाने वाले, दो फील्ड वर्कर रहते हैं. जो एक सुपर फील्ड वर्कर के नेतृत्व में काम करते हैं. इसमें से एक व्यक्ति दवा का घोल बनाता है. तथा एक व्यक्ति पहले जाकर घर वालों को सूचित करता है. ताकि वे अपने सामान ढंक या हटा लें.

2020 में मिले मलेरिया के 36 मरीज
वहीं सिविल सर्जन डॉ. संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि आशा और आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से 2 दिन पहले ही घर वालों को सूचित कर दिया जाए. तो छिड़काव करवाने में सुविधा होगी. वहीं प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह काम करावें कि वहां के लोगों में संदेश चला जाए कि कालाजार उन्मूलन के लिए दवा का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने इस कार्यक्रम को समुचित ढंग से संचालित करने के लिए पीएचसी स्तर पर प्रतिदिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक करवाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details