बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः CPI ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार के लिए महागठबंधन से मांगा समर्थन - meeting held in cpi district office in darbhanga

सीपीआई के जिला कार्यालय में हुई बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामनिवास पांडेय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रत्याशी मजबूत चुनौती पेश करेंगे.

महागठबंधन से मांगा समर्थन

By

Published : Nov 14, 2019, 8:19 PM IST

दरभंगाः बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम तय करने में लगे हैं. इसी बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 'सीपीआई' ने नेशनल प्रोफेसर एसोसिएशन के महासचिव प्रो. अरूण कुमार को दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

गुरुवार को उनकी जीत के लिए पार्टी ने बैठक कर रणनीति बनाई. वहीं पार्टी ने इसके लिए अन्य वामपंथी दलों समेत महागठबंधन से भी मदद मांगी है.

सीपीआई ने महागठबंधन से मांगा समर्थन

सीपीआई ने महागठबंधन से मांगा समर्थन
सीपीआई के जिला कार्यालय में हुई बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामनिवास पांडेय ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रत्याशी मजबूत चुनौती पेश करेंगे. उन्होंने सीपीएम और सीपीआई समेत सभी वामपंथी दलों से अरूण कुमार के लिए समर्थन मांगा. इसके साथ ही महागठबंधन से भी अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा.

बैठक में कई लोग थे मौजूद
इस बैठक में जिला सचिव नारायणजी झा, पूर्व जिला सचिव रामकुमार झा, राजीव कुमार चौधरी, शब्बीर अहमद बेग, शरद कुमार सिंह और श्यामा देवी समेत कई नेता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details