बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: बाढ़ पीड़ितों की जांच के लिए मेडिकल टीम ने लगाया शिविर, फ्री में हो रहा इलाज - जांच शिविर

दरभंगा में बाढ़ की वजह से कई लोग अपने घरों को छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. वहीं, बाढ़ पीड़ितों की जांच के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की ओर से जांच शिविर लगाया जा रहा है.

Treatment of flood victims
बाढ़ पीड़ितों का उपचार

By

Published : Aug 9, 2020, 4:48 PM IST

दरभंगा:जिले के हनुमाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों की ओर से बाढ़ पीड़ितों के बीच जाकर जांच शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें बाढ़ पीड़ितों का जांच कराया जा रहा है. इसके साथ ही बाढ़ पीड़ितों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है. शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमान नगर की मेडिकल टीम ने प्रखंड क्षेत्र के गुढ़ियारी गांव में मेडिकल शिविर लगाया.

स्वास्थ्य कर्मियों ने लगया शिविर
शिविर में बाढ़ पीड़ितों को मेडिकल सुविधा दवा प्रदान की गई. वहीं, 50 लोगों का करोना जांच भी कराया गया. मामले की जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमान नगर के स्वास्थ्य प्रबंधक जमील अहमद ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर जहां बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं. उन सभी जगहों पर जाकर लगातार मेडिकल शिविर के माध्यम से लोगों को मेडिकल सुविधा प्रदान की जा रही है.

बिहार में बाढ़ का कहर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क सम्पर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details