बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में मेडिकल छात्रों और दुकानदारों में झड़प, कई दुकानों और गाड़ियों में लगाई आग - DMCH

दरभंगा में डीएमसीएच के मेडिकल छात्र (Darbhanga Medical Students) और स्थानीय दुकानदारों के बीच शुक्रवार की देर रात हुए विवाद के बाद झड़प (Medical Students And Shopkeepers Clash) हो गई. इस घटना के बाद दोनों तरफ से लोग गोलबंद होकर एक दूसरे से भिड़ गए. आपसी विवाद को लेकर आगजनी और पथराव से इलाका रणक्षेत्र बन गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ता के दो कर्मियों को ईंट से प्रहार कर घायल कर दिया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Medical students and shopkeepers clash in Darbhanga
Medical students and shopkeepers clash in Darbhanga

By

Published : Mar 12, 2022, 3:18 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (DMCH) के छात्रों और दुकानदार के बीच झड़प (Clashes Between Medical Students And Shopkeeper) हो गई. जिसके बाद छात्रों ने चार दुकानों, दो कारों और एक बाइक में आग लगा दी. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. घटना शुक्रवार रात की है. घायलों में चार मेडिकल छात्र और एक दमकलकर्मी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें -पटना में पारा मेडिकल छात्रों का प्रदर्शन, मुंह पर काली पट्टी बांधकर निकाला विरोध मार्च

पुलिस ने बताया कि छात्रों ने दुकान के कर्मचारियों पर पेट्रोल बम फेंके. हालांकि उनमें से चार भागने में सफल रहे. मेडिकल के कुछ छात्र किराने की दुकान से नूडल्स खरीदने गए थे. चूंकि दुकान का मालिक मौजूद नहीं था, इसलिए उन्होंने कर्मचारियों से पास के मेडिकल दुकान में जाने के लिए कहा.

छात्रों ने आरोप लगाया कि फार्मेसी के कर्मचारियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जब उन्होंने अन्य छात्रों को कार्यक्रम स्थल पर बुलाया, तो हिंसक झड़प हो गई. छात्रों ने कथित तौर पर दुकानों पर पेट्रोल बम फेंके, जिससे आग लग गई. उन्होंने दो कारों और एक बाइक को भी निशाना बनाया. आग पर काबू पाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. एक दुकान पर एलपीजी सिलेंडर फटने से एक दमकलकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

लहेरियासराय पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी हरि नारायण सिंह ने कहा कि हमें केमिस्ट की दुकान के मालिक से शिकायत मिली है और आरोपी मेडिकल छात्रों की पहचान के लिए जांच की जा रही है. फार्मेसी के मालिक जावेद खान के मुताबिक, छात्रों को समझाने की कोशिश करने के बाद भी उन पर काबू नहीं पाया जा सका.

यह भी पढ़ें -पुलिस कस्टडी में पिटाई से युवक की मौत, नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें -मुंगेर: तेज रफ्तार हाइवा ने मासूम को कुचला, आक्रोशितों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details