बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यूक्रेन से दरभंगा लौटी छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- वहां भय का माहौल, एयरलाइंस उठा रहीं मजबूरी का फायदा - Darbhanga Latest News

यूक्रेन में पढ़ाई के लिए गए भारतीय छात्र अपने घर वापस लौट रहे. रूस यूक्रेन युद्ध के कारण वहां भय का माहौल है. दरभंगा की अंजली ने यूक्रेन से अपने लौटने की आपबीती सुनाई, जो वहां पिछले साल दिसंबर में मेडिकल की पढ़ाई करने गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा की अंजली सकुशल यूक्रेन से घर पहुंची
दरभंगा की अंजली सकुशल यूक्रेन से घर पहुंची

By

Published : Feb 25, 2022, 9:53 PM IST

दरभंगा:रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine war) जारी है. इस बीच वहां फंसे भारतीय छात्र घर लौटने के लिए बेचैन है. भारत सरकार की तरफ आस लगाकर बैठे छात्र और उनके परिवार के लोग भय के माहौल में है. ऐसी ही एक दरभंगा की छात्रा अंजली यूक्रेन में फंसी हुई थी. जिसके सकुशल घर पहुंचने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है. वह पिछले साल दिसंबर में मेडिकल की पढ़ाई करने यूक्रेन गई थी. वहां से लौटने के बाद छात्रा ने यूक्रेन की हालत और वहां से लौटने की आपबीती सुनाई.

यह भी पढ़ें:पापा मैं ठीक हूं.. टेंशन मत लीजिए', यूक्रेन में फंसी JDU विधायक की बेटी रीमा

छात्रा ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने से पहले से वह अपने घर लौटने का प्रयास कर रही थी. युद्ध के बीच वहां के हालात बहुत भयावह. उसने भगवान का शुक्रिया करते हुए कहा कि वह यूक्रेन से सही समय पर निकल (Medical student return to Darbhanga from Ukraine) गई. अब वह दरभंगा में अपने परिवार के बीच सुरक्षित महसूस कर रही है. उसने बताया कि जब पहली बार फ्लाइट का टिकट कराया तो कागजात कम होने का हवाला देकर टिकट कैंसिल कर दिया गया.

छात्रा ने बताया कि फ्लाइट का टिकट कैंसिल होने के बाद वह डर गई थी. फिर उसने तत्काल दूसरी फ्लाइट में टिकट ज्यादा कीमत पर खरीदा. इन सब में चार दिन का समय लग गया. जिस वजह से उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, किसी तरह वह दूसरी फ्लाइट में बैठी. तब जाकर दुबई के रास्ते दिल्ली पहुंची और वहां से अपने घर आ पाई.

उसने बताया कि अभी के हालात में यूक्रेन में रहना जोखिम भरा है. लेकिन इस बात कि खुशी है कि वह सुरक्षित घर पहुंच गई है. फिर भी अब भी यह सोच कर मन दुखी हो जाता है कि वहां हजारों की संख्या में भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए है. छात्रा ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय छात्र छात्राओं को सकुशल घर वापस लाया जाए.

छात्रा की मां हेमलता देवी ने बेटी के घर वापसी पर खुशी जताते हुए कहा कि जब तक वह घर नहीं पहुंची थी. मन में कई तरह की बातें चल रही थी. अब जबकि हमारी लाडली घर पहुंच गई तो मन को शांति मिली है. उन्होंने भी भारत सरकार से आग्रह किया कि वहां भारत के फंसे हुए बच्चे को भी सरकार किसी तरह निकालने का प्रयास करे. तब उनकी खुशी और बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें:RUSSIA UKRAINE WAR: एमबीबीएस के छात्र ने यूक्रेन से भेजा वीडियो मैसेज, कहा- डर लग रहा है
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details