बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DMCH के MBBS फेल छात्रों ने किया प्रदर्शन, OPD बंद होने से मरीज हलकान - opd closed in DMCH

डीएमसीएच में 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. छात्रों का कहना है कि 1-2 नंबर से लगभग 400 स्टूडेंट्स को फेल किया गया है. जबकि छात्रों ने प्रश्न के सही उत्तर पर टिक किया था. इस दौरान मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. पढ़ें पूरी खबर.

Darbhanga latest news
Darbhanga latest news

By

Published : Sep 13, 2021, 5:14 PM IST

दरभंगा: बिहार में बड़े पैमाने पर मेडिकल (MBBS) के छात्र फेल हो गये हैं. दरभंगा मेडिकल कालेज के 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है. छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ओपीडी (OPD) की सेवा से खुद को अलग कर लिया. जिसके कारण ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की परेशानी काफी बढ़ गई.

यह भी पढ़ें-PMCH में MBBS छात्रों ने जमकर किया हंगामा, OPD में जड़ा ताला

दरअसल कोरोना काल में बिहार के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे लगभग 40 प्रतिशत स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. इसमें ऐसे भी स्टूडेंट्स शामिल हैं, जो टॉप होने की आस लगाए बैठे थे. कोरोना काल में एग्जाम और 6 माह बाद आए रिजल्ट ने स्टूडेंट्स का आक्रोश बढ़ा दिया है.

देखें वीडियो

2019 बैच के MBBS स्टूडेंट्स विशाल कुमार ने “आर्यभट्‌ट नॉलेज यूनिवर्सिटी " पर गलत मूल्यांकन का आरोप लगाते हुए कहा “कोरोना काल में यह बड़ी नाइंसाफी की गई है. आंकड़ों के अनुसार 1100 स्टूडेंट्स में से 480 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं.

वहीं, बहेड़ी से इलाज करवाने आये मरीज सुरेंद्र ठाकुर ने नराजगी व्यक्त करते हुए कहा की हम दूर से आये हैं और यहां आने के बाद पता चला की इलाज नहीं होगा. गरीब आदमी हैं अब कहां जायें किराया भी फालतू में खर्च हो गया.

मरीज को दिखाने आए थे. हम 15 दिन से दौड़ रहे हैं. यहां आए तो पता चला कि हड़ताल है. ओपीडी भी बंद कर दिया है डॉक्टर भी नहीं है.-सुरेंद्र ठाकुर, मरीज

छात्रों ने आरोप लगाया कि लगभग 6 महीने पहले उन लोगों ने फर्स्ट ईयर की परीक्षा दी थी, उसकी कॉपी सही से चेक नहीं की गई है. 50 फीसदी छात्रों को एक और दो नंबर से फेल कर दिया गया है. बता दें कि 1 सितंबर को राजधानी पटना (Patna) में प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेजों के 2019 बैच के फर्स्ट ईयर एमबीबीएस छात्रों (MBBS Students) ने मीठापुर स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी (Aryabhatta Knowledge University) के प्रशासनिक भवन में जमकर हंगामा किया था.

हमलोगों ने अपनी कॉपी देखी तो बहुत आश्चर्य हुआ. कॉपी में सही टिक किया गया है लेकिन उसका नंबर नहीं दिया गया है जिसकी वजह से छात्रों को फेल किया गया है. हमलोगों की मांग है कि कॉपी की फिर से जांच की जाए और छात्रों को पास किया जाए.-विशाल कुमार, जूनियर डॉक्टर, डीएमसीएच

यह भी पढ़ें-हॉस्टल की अधीक्षिका को हटाने के लिए छात्राओं का प्रदर्शन, लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप

यह भी पढ़ें-पुनपुन में बाढ़ प्रभावित किसानों के समर्थन में उतरे MLA, मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details