दरभंगा: जिले में नगर निगम की महापौर बैजंती खेड़िया ने शहर के विभिन्न मुहल्लों मे घूमकर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने स्लूइस गेट बंद रहने के कारण जल जमाव से त्रस्त लोगों से मिलकर उनका दु:ख-दर्द बांटा. मेयर ने वार्ड नंबर 39, 40, 48, 30, 31, 32 में जाकर पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुईं. उन्होंने सफाई अधिकारी को मोहल्ले में पड़े हुए कूड़े को उठाने का निर्देश दिया.
दरभंगा: महापौर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा
दरभंगा जिले में बाढ़ के प्रभाव को देखते हुए नगर निगम की महापौर बैजंती खेड़िया ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से बाढ़ के पानी से बचाव और मास्क लगाने की अपील की.
बच्चों को बाढ़ के पानी से दूर रखने की अपील
महापौर बैजंती खेड़िया ने सूखी जगहों पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने बाढ़ मे घिरे लोगों को सावधानी पूर्वक रहने का आग्रह किया. महापौर ने कहा कि दरभंगा अभी दोहरे विपदा का मार झेल रहा है. एक तरफ जहां पूरे विश्व मे कोरोना ने उत्पात मचा रखा हैं, वहीं दरभंगा मे बाढ़ भी आफत बनकर कहर ढाह रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील
नगर निगम की महापौर बैजंती खेड़िया ने कहा कि नदियों के जलस्तर में अत्यधिक वृद्धि के कारण शहर के नालों से पानी का निकासी नहीं हो पा रहा है. इसके कारण स्लूइस गेटों को बंद कर दिया गया है. इससे शहर के कई मोहल्ले में जल-जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. वहीं महापौर ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगाने की अपील की.