दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील भी की जा रही है. लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस कर्मी दिन-रात लगे हुए हैं. ताकि, संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. दरभंगा पुलिस की कड़ी मेहनत को देखते हुए यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर की तरफ से पुलिस लाइन में मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया गया है.
दरभंगा: पुलिस लाइन में जवानों के बीच बांटे गए मास्क और सेनेटाइजर, SSP ने की पुलिस कर्मियों की प्रशंसा
लॉक डाउन में लगातार ड्यूटी पर लगे दरभंगा पुलिस पुलिस के जवानों के बीच पुलिस लाईन में मास्क और सेनेटाइजर बांटा गया है ताकि पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाया जा सके.
एसएसपी बाबूराम, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार और यूरो स्टोन रिसर्च सेंटर के संचालक मनोज कुमार ने मास्क, सेनेटाइजर और ग्लप्स का वितरण किया. इस दौरान सभी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन भी किया. लॉक डाउन में लगातार ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया. एसएसपी और सिटी एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा की.
घर में लोग सुरक्षित तो जिला सुरक्षित
नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लाइन के जवानों के लिए मास्क और सैनिटाइजर, ग्ल्प्स का वितरण किया गया है. मेडिकल कर्मी और पुलिस के जवान फ्रंटलाइन कोरोना फाइटर के रुप में इस लड़ाई में शामिल हैं. सिटी एसपी ने बताया कि वो अपने घर वालों को भी मास्क, सेनेटाइजर और ग्लप्स का उपयोग करने की सलाह दें रहे हैं. क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तभी जिला सुरक्षित रहेगा.