दरभंगा: जिले में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जाए. इस मांग को लेकर संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा लालबाग सत्याग्रह कमेटी की ओर से पैदल मार्च निकाला गया.
पैदल मार्च लालबाग से निकलकर दरभंगा शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए दरभंगा समाहरणालय स्थित धरना स्थल पहुंचा. जहां पैदल मार्च एक सभा में तब्दील हो गई. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा के पहले पैदल मार्च निकालकर हम उन्हें बताना चाहते है कि पहले आप इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करें. उसके बाद अपनी यात्रा को शुरू करें.