बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lockdown में ढील के कन्फ्यूजन में कई दुकानदारों ने खोली दुकानें, प्रशासन ने कराया बंद - No relaxation in urban area during lockdown

डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा की अभी भी अतिआवश्यक सामग्री के अलावा दूसरी किसी भी सामग्री की बिक्री के लिए किसी प्रकार की छूट नहीं है. वहीं उन्होंने कहा की अभी सरकार ने ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को सीमित छूट के साथ संचालित करने का आदेश दिया है.

vxcvxcvx
cxcvxcvx

By

Published : Apr 20, 2020, 10:21 PM IST

Updated : May 23, 2020, 11:35 PM IST

दरभंगा: 20 अप्रैल से लॉकडाउन में मिली छूट के कन्फ्यूजन में सोमवार को शहर के कई इलाकों में एक के बाद एक कई दुकानें खुलने लगी. दुकानदारों को लग रहा था की आज से उन लोगों को भी दुकान खोलने की छूट मिली है. इस बात की जानकारी प्रशासन को तब चली, जब स्थानीय लोग जरुरत के सामानों की खरीदारी के लिए बाजार पहुंचे. लोगों ने देखा कि लॉकडाउन में जिन दुकानो को बंद रखना हैं, वो दुकानें भी खुली हुई है. इसके बाद लोगों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्र में अभी कोई छूट नहीं
सूचना मिलने पर प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. इसके बाद सत्यापन के लिए पहुंचे अधिकारियों ने अनावश्यक दुकानों को बंद करवाया. अधिकारी अनाउंसमेंट कर अनावश्यक दुकान नहीं खोलने की बात समझाते नजर आये. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्र में अभी कोई छूट नहीं दी गई है. सिर्फ राशन की दुकान, दवा दुकान एवं दूध की डेयरी खुलेगी. सड़कों पर सरकारी कार्यालय आने जाने वाले के अलावा सिर्फ पास धारी वाहन ही चलेंगे.

ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को सीमित छूट के साथ संचालित करने का आदेश
डीएम डॉ त्यागराजन ने कहा की अभी भी अतिआवश्यक सामग्री के अलावा दूसरी किसी भी सामग्री की बिक्री के लिए किसी प्रकार की छूट नहीं है. वहीं उन्होंने कहा की अभी सरकार ने ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को सीमित छूट के साथ संचालित करने का आदेश दिया है. इसके तहत मनरेगा योजना, जल-जीवन-हरियाली, सात निश्चय योजनाएं, तटबंधो की मरम्मती से संबंधित काम सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन करते हुए शुरू किए जाएंगे.

Last Updated : May 23, 2020, 11:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details