बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Darbhanga: आग से 200 घर जलकर राख, मंत्री मदन सहनी ने पहुंचकर लगवाया राहत कैंप - Social Welfare Minister Madan Sahni

दरभंगा में आग लगने से एक गांव में करीब 200 से ज्यादा घर जलकर (About 200 houses burnt in Darbhanga due to fire) हो गए. ग्रामीणों ने अग्निशमन दस्ता को फोनकर बुलाया. उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने की घटना के बाद मामले का जायजा लेने समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी वहां पहुंचे और पीड़ितों से मिलकर वहां खाने पीने की व्यवस्था व राहत कैंप लगावाने की तैयारी शुरू करवाई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 15, 2023, 8:03 PM IST

दरभंगा के एक गांव में लगी भीषण आग

दरभंगा:बिहार के दरभंगा में आग लगने का बड़ा मामला सामने आया है. जिले के हनुमाननगर प्रखंड के नैयाम छतौना गांव में इतनी विकराल आग लगी, कि इसकी चपेट में करीब 200 घर आकर राख (Many houses burnt due to fire in Darbhanga ) हो गए. आग की विशाल लपटों ने देखते ही देखते पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों की सूचना के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफल हो पाए.

ये भी पढ़ेंः दरभंगा में शॉर्ट सर्किट से 5 घरों में लगी आग, एक महिला और एक बच्चा झुलसा

पीड़ितों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था का निर्देशः अगलगी की घटना की खबर मिलते ही बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित लोगों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस अगलगी की घटना में 200 से ज्यादा घर आग की चपेट में आ गए. पीड़ित लोगों के पास कुछ भी नहीं बचा है. आज शाम से पीड़ित लोगों के लिए सामूहिक किचन चलाकर ग्रामीणों को खाना खिलाने का निर्देश प्रशासन को दिया है.

"नैयाम छतौना गांव में भीषण आग लग गई थी. इसके बाद पीड़ितों के लिए यहां कैंप लगाने का निर्देश दे दिया गया है. यहां सभी के खाने और रहने की व्यवस्था की जाएगी. सभी के लिए पानी, बिजली, खाना और रहने की सुविधा तब तक दी जाएगी, जबतक लोग यहां अपनी बूते व्यवस्थित न हो जाएं"-मदन सहनी, समाज कल्याण मंत्री

किसी तरह आग पर पाया गया काबूःवहीं नैयाम छतौना पंचायत के मुखिया विपिन कुमार साह ने बताया कि दिन के 12 बजे पता चला कि गांव में आग लग गई है. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन और अग्निशमन की पांच गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गई. इस कारण आग पर काबू पाया जा सका है. उन्होंने कहा कि मंत्री मदन सहनी ने जिला प्रशासन को सामूहिक भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

"दिन के 12 बजे पता चला कि गांव में आग लग गई है. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन और अग्निशमन की पांच गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने में जुट गई"-विपिन कुमार साह, मुखिया नैयाम छतौना पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details