दरभंगा:शहर के टाउन हॉल में चल रहे 7वें दरभंगा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के कई फिल्मकार और कलाकार पहुंचे हैं. नए दौर की बदलती फिल्मों का यहां बोलबाला है. इस दौरान मनोरंजन से लेकर सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में यहां दिखाई जा रही हैं.
'सिनेमा में हो रहा काफी प्रयोग'
जर्मनी से आई फिल्मकार एना एस्टर ने कहा कि आज के सिनेमा में काफी प्रयोग हो रहा है. सूचना तकनीक के फैलाव के साथ ही अब फिल्मकारों के पास पूरी दुनिया में पहुंचने का मौका है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें दरभंगा आकर बहुत अच्छा लग रहा है. वहीं नेपाल से आये फिल्मकार भक्त स्यानगतान ने कहा कि दरभंगा आकर उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे वे नेपाल में ही हैं. उन्होंने कहा कि आज नेपाली फिल्म इंडस्ट्री भी तेजी से बदल रही है. उस पर भारत की फिल्मों की छाप साफ दिखती है.