दरभंगा:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी गर्मी जोरों पर है. प्रचार-प्रसार को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों का दौरा लगातार क्षेत्र में चल रहा है. इसी दौरान जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी मदन साहनी के लिए प्रचार-प्रसार को लेकर भाजपा के स्टार प्रचारक सांसद मनोज तिवारी जनसभा को संबोधित करने वाले थे.
दरभंगा: हेलीकॉप्टर खराब होने की वजह से मनोज तिवारी की सभा रद्द, मायूस दिखे प्रशंसक - मनोज तिवारी की रैली रद्द
हेलीकॉप्टर खराब होने की वजह से दरभंगा में मनोज तिवारी की सभा रद्द कर दी गई है. जिसकी वजह से लोग मायूस होकर वापस लौट गये.
लोगों की लगी भीड़
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत में लोगों की भीड़ लगी हुई थी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब लोगों को पता चला कि जिसे वह सुनने आए हैं, वह स्टार प्रचारक का कार्यक्रम किसी कारणवश रद्द हो गया है, तो लोग मायूस होकर वापस लौटने लगे.
मदन साहनी ने मांगी माफी
स्टार प्रचारक के नहीं पहुंचने पर प्रत्याशी मदन सैनी ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि पहले उनका हेलीकॉप्टर खराब हो गया था. फिर सबसे पहला कार्यक्रम दरभंगा जिले के पटोरी गांव में था. लेकिन किसी कारणवश दूसरे जगह जाना पड़ा. वहां भी हेलीकॉप्टर में कुछ खराबी होने के कारण, दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में जो जनसभा को संबोधित करना था, वह नहीं कर पाए. वहीं एनडीए के प्रत्याशी मदन साहनी ने जनता से माफी मांगते हुए कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी.