दरभंगा:बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने किसान आंदोलन पर सवाल खड़े किए हैं. दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुर हाई स्कूल मैदान में किसान चौपाल सह कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों में लगातार लोकप्रिय हो रही है. इसलिए विपक्ष परेशान है.
'नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को उनका अनाज मंडी के अलावा दूसरी जगहों पर भी बेचने की छूट दे दी है. साथ ही किसानों के अनाज के समर्थन मूल्य को बढ़ाया गया है. फसल लगाने से लेकर उसे बेचने तक की व्यवस्था मोदी सरकार कर रही है. इससे किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद खुश हैं और पिछले लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें एनडीए को मिली है. एनडीए सरकार की इसी लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष किसान आंदोलन करवा रहा है'मंगल पांडेय, स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री