दरभंगा:बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के अस्पतालों के हड़ताली जूनियर डॉक्टरों से काम पर वापस लौटने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों पर विचार कर रहा है और उन्होंने विभाग के प्रधान सचिव को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं. बता दें कि मंगल पांडेय दरभंगा में अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक करने पहुंचे थे.
'कोरोना काल में डॉक्टरों ने मानवता के लिए काफी काम किया है. संकट अभी भी टला नहीं है. इसलिए जूनियर डॉक्टरों को मरीजों के हित में काम पर वापस लौट आना चाहिए. जूनियर डॉक्टर्स की जायज मांगों पर विचार किया जा रहा है. प्रधान सचिव को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं और जल्द ही उनकी मांगों का फैसला हो जाएगा': मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार