दरभंगा:बिहार के दरभंगा में एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Man shot dead in Darbhanga) का मामला सामने आया है. रविवार को जिले के बहादुरपुर थाना इलाके में तारालाही चौक के पास रवि सिंह नाम के शख्स को गोली मार दी गई . मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. इस घटना में घायल एक व्यक्ति का इलाज DMCH में चल रहा है. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है तथा आक्रोशित लोग अपराधी की गिरफ्तारी की मांग कर दरभंगा-समस्तीपुर पथ को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ेंः Murder In Darbhanga: जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, चाचा और चचेरे भाई ने युवक को चाकू गोदकर मार डाला
आरोपी की दुकान में लोगों ने की तोड़फोड़ःबताया जाता है कि इस घटना के आरोपी गरखू यादव की दुकान में लोगों ने तोड़फोड़ कर दुकान में रखे सामान को बीच सड़क पर आग के हवाले कर दिया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को शांत कराते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर कारवाई कर रही है. दरअसल, मृतक रवि सिंह और गरखू यादव के बीच काफी पुरानी रंजिश चल रही है. इसी विवाद में 2018 में रवि सिंह के भाई सुनील सिंह की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद दोनों तरफ से लगातार हमला का दौर जारी रहा.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः आरोप लगाया गया है कि अभी जमानत पर बाहर निकले गरखु यादव ने अपने बेटे के साथ मिल कर दिनदहाड़े गोली मार कर रवि सिंह की हत्या कर दी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. साथ ही आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ कर दिया. बताया जाता है कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब रवि सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक से घर लौट रहा था. उसी दौरान पहले से घात लगाए गरखु यादव ने अपने बेटे के साथ मिलकर हमला कर दिया. इसमें रवि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई.
गोलीबारी में एक घायलःगोलीबारी में रवि सिंह के साथी श्रवण सिंह को भी गोली लगी है इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से श्रवण सिंह को इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया गया. वहीं लोगों की माने तो गरखू यादव की ओर से तकरीबन 15 राउंड गोली चलाई गई. घटना के तीन घंटे के बाद पहुंचे सदर SDPO अमित कुमार को भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. इस घटना के बाबत सदर SDPO अमित कुमार ने कहा कि एक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"एक को हिरासत में लिया गया है. साथ ही अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है"-अमित कुमार, SDPO सदर दरभंगा