दरभंगा:लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों से लौटे लोगों को क्वारेनटाइन सेंटर पर रखा जा रहा है. वहीं, जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के जलवार पंचायत स्थित कमरौली विद्यालय क्वारेंटाइन सेंटर पर एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक का नाम विनोद यादव है. 43 साल के मृतक विनोद की लाश फंदे से लटकती हुई मिली. घटनास्थल पर पहुंचे डीएम और एसएसपी ने हादसे की जांच की. डीएमम ने इसे खुदकुशी करार दिया है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर फंदे से झूलती मिली लाश, DM ने जताई आत्महत्या की आशंका, परिजनों का इनकार - लाश
मृतक पहले से ही बीमार रहता था. उसके पुत्र ने आशंका जताई है कि पिता के साथ कुछ अनहोनी हुई है, वो आत्महत्या नहीं कर सकते. जबकि जिलाधिकारी ने आत्महत्या की आशंका जाहिर की है.
मृतक के पुत्र ने खुदखुशी की बात से साफ इनकार किया है. विक्की का कहना है कि उसके पिता ऐसा नहीं कर सकते. उनके साथ जरूर कुछ गलत हुआ है. मृतक के पुत्र विक्की कुमार यादव ने बताया कि उसके पिता पिछले 10 अप्रैल को दिल्ली से वापस आए थे. उनकी तबीयत ठीक नहीं रहती थी. दिल्ली से वापस आने पर उन्हें गांव के स्कूल में रख दिया गया. आज सुबह गांव के चौकीदार ने सूचना दी कि उसके पिता ने आत्महत्या कर ली है. उसने कहा कि उसके पिता आत्महत्या करने वालों में से नहीं थे. वे हमेशा घर की देखभाल के बारे में सोचते थे. पिता से एक दिन पहले ही विक्की की बात हुई थी. बेटे ने कहा कि पिता ने गेहूं की कटनी कर अनाज सुरक्षित कर लेने की बात कही.
जांच के बाद होगा खुलासा
मामले की जांच करने पहुंचे दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा कि मृतक टीबी का मरीज था. कुछ घरेलू परेशानियां भी थी, इस वजह से वह तनाव में रहता था. उन्होंने कहा कि सेंटर पर उसे भोजन मिलता था. इसके अलावा परिवार के लोग भी खाना देते थे. यहां कोई दिक्कत नहीं थी. डीएम ने आशंका जताई है कि तनाव में आकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही पूरा खुलासा हो पाएगा.