बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पंखे से लटका मिला युवक का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक 40 वर्षीय युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
पंखे में लटका मिला युवक शव.

By

Published : Jul 19, 2020, 6:16 PM IST

दरभंगा:जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के जीएन गंज मुहल्ले में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब लोगों को पता चला कि रघुनाथ भंडारी के 40 वर्षीय पुत्र बबलू भंडारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे के पंखे से लटके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और परिजनों से पूछताछ कर रही है.

रस्सी के फंदे से झूल रहा था शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बबलू भंडारी कल रात अपने परिवार के साथ खाना खाकर घर में सोने के लिए चला गया, लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे गर्मी ज्यादा होने के कारण आंगन में ही सो गए. वहीं सुबह जब काफी देर तक बबलू भंडारी अपने रूम से नहीं निकला तो परिजनों ने काफी आवाज दी, जिसके बाद परिजनों को कुछ अनहोनी की शंका हुई तो खिड़की से झांक कर देखा तो बबलू भंडारी रस्सी का फंदा लगाकर पंखे से लटका दिखा.

आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आत्महत्या की शंका
लोगों ने बताया कि बबलू भंडारी ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. लॉकडाउन होने की वजह से इनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई और किसी कारण इनका ऑटो भी जब्त हो गया था. इससे वो और भी परेशान हो गए और शायद डिप्रेशन का शिकार होकर खुदकुशी कर ली. वहीं स्थानीय लोगों ने बबलू भंडारी के परिवार को मुआवजा देने की गुहार जिला प्रशासन से लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details