दरभंगा: पुलिस के बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने डीएम त्यागराजन को जान से मारने वाले को इनाम देने की घोषणा करने वाले शख्स की गिरफ्तारी कर ली है. युवक का नाम मो. फैसल बताया जा रहा है. वह मनीगाछी थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
दरअसल, बीते 3 अप्रैल को दरभंगा जिला प्रशासन ने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था कि जो लोग जिले में बाहर से आए हैं, उन सभी लोगों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग की जायेगी. इसे लेकर जिलाधिकारी ने जिलावासी से सहयोग की अपील की थी. इस पोस्ट पर मो. फैसल ने कंमेट लिखा था कि डीएम को गोली मारने वाले को 2 लाख का इनाम दिया जाएगा.
हरकत में आई पुलिस
मामले की गंभीरता को देखते हुए लहेरियासराय थाने में मामला दर्ज कराया गया था. छानबीन कर टेक्निकल सेल के सहयोग से मनीगाछी थाना क्षेत्र से मो. फैसल को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए मो. फैसल से जब एसएसपी बाबूराम और सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने थाना पहुंचकर पूछताछ की तो उसने पहले कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. लेकिन, जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने अपना अपराध को कबूल करते हुए सारी जानकारी पुलिस को दी.
फेसबुक पोस्ट पर किया था आपत्तिजनक कमेंट यूज कर रहा कई फेसबुक आईडी
पुलिस के गिरफ्त में आया मो. फैसल नजरा मोहम्मदा निवासी मो. मोहसीन का पुत्र है. पुलिस ने फैसल का मोबाइल जब्त किया तो पता लगा कि वह कई फेक आईडी से फेसबुक चलाता था. दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने मो. फैसल का मोबाइल टेक्निकल सेल को उपलब्ध कराते हुए आगे की जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि ये किस-किस आईडी से किसे, किस तरह से धमकी दे रहा था इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए.