दरभंगा:इसी महीने 10 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में जेसीबी से मकान तोड़ने और तीन लोगों को जिंदा जलाने (Land Mafia Burnt Three people alive) मामले का मुख्य आरोपी शिवकुमार झा गिरफ्तार (Main Accused Arrested Of Darbhanga Burnt Alive Case) कर लिया गया है. पुलिस ने उसे भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके के मधुबनी के सहार घाट के पास से गिरफ्तार किया है. जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अशोक प्रसाद ने कहा कि कांड के बाद से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें- दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
अशोक कुमार बताते हैं कि इसके लिए सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. वह टीम टेक्निकल टीम के सहयोग से शिवकुमार झा को ट्रैस करने की कोशिश कर रही थी. इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि शिवकुमार झा मधुबनी जिला के सहार घाट के इलाके में छिपा है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- 3 लोगों को जिंदा जलाने का मामलाः दरभंगा में FSL टीम ने कलेक्ट किया सैंपल, पुलिस पर उठे सवाल
प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 10 फरवरी को भू माफियाओं ने एक ही परिवार के तीन लोगों को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया था. जिसके बाद 40 अज्ञात लोग इस मामले में आरोपी बनाए गए थे. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 13 लोगों की पहचान की गई, जिनमें से 8 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद तिरुपति नामक एक आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को ही लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर से गिरफ्तार किया.