दरभंगा:जिले का 146वां स्थापना दिवस समारोह आज और कल धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में चल रही है. इस समारोह का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.
कवि सम्मेलन का आयोजन
दरभंगा जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से खेलकूद के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें शिव कुमार व्यास, आलम सुलतानपुरी, सलीम शिवालवी, शिवकुमार तिवारी सहित सात कवि भाग लेंगे. वहीं 1 जनवरी को शाम 5 बजे समाहरणालय परिसर में दीप प्रज्वलित करने का भी कार्यक्रम रखा गया है.