बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा के146वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन आज - दरभंगा का 146वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन

दरभंगा जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से खेलकूद के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें शिव कुमार व्यास बाराबंकी, आलम सुलतानपुरी कानपुर, सलीम शिवालवी वाराणसी, शिवकुमार तिवारी लखनऊ सहित सात कवि भाग लेंगे.

146th  Foundation Day of darbhanga
महेश्वर हजारी करेंगे 146वां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन

By

Published : Dec 31, 2019, 11:57 AM IST

दरभंगा:जिले का 146वां स्थापना दिवस समारोह आज और कल धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसकी तैयारी लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में चल रही है. इस समारोह का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के योजना और विकास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी करेंगे. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री मदन सहनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे.

कवि सम्मेलन का आयोजन
दरभंगा जिला स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से खेलकूद के साथ ही कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें शिव कुमार व्यास, आलम सुलतानपुरी, सलीम शिवालवी, शिवकुमार तिवारी सहित सात कवि भाग लेंगे. वहीं 1 जनवरी को शाम 5 बजे समाहरणालय परिसर में दीप प्रज्वलित करने का भी कार्यक्रम रखा गया है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव के लिए pk ने जेडीयू को दिया था 'फॉर्मूला', पार्टी में ही असहमति


मिथिला पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन
जिला खेल संघ के सचिव सह खेलकूद आयोजन समिति के सदस्य जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मिथिला पेंटिंग, साइकिल रेस, फुटबॉल, कबड्ड़ी सहित कई प्रकार के खेलकूद का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मुशायरा का आयोजन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details