दरभंगा: सीट शेयरिंग को लेकर अभी जैसे-तैसे एनडीए के अंदर मामला शांत ही हुआ है कि इसी बीच बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री ने बड़बोला बयान दिया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी ने कहा है कि बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल की आवश्यकता नहीं है.
जदयू के प्रमंडलीय सम्मेलन में मंत्री मदन सहनी पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने मंच से कहा कि दरभंगा में आयोजित इस सम्मेलन ने यह साबित कर दिया है कि दरभंगा प्रमंडल और बिहार में जदयू के अलावा किसी दूसरे दल की आवश्यकता नहीं है. इसके बाद उन्होंने मंच से बिहार सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.