बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: मदन मोहन झा ने शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से किया नामांकन पर्चा दाखिल

एमएलसी उम्मीदवार डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि जो काम सरकारी स्तर पर हो सकता था वह काम भी एनडीए की सरकार में नहीं हो पाया. अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो मैं वित्त रहित शिक्षक, नियोजित शिक्षक का मामला सदन में उठाने का काम करूंगा.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Oct 3, 2020, 6:57 PM IST

दरभंगा: बिहार विधान परिषद सदस्य के लिए दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के अधिकृत एमएलसी उम्मीदवार सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बरबड़े के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार कोरोना, बाढ़, शिक्षक, बेरोजगारी, स्वास्थ और महिलाओं की समस्या हर मोर्चे पर विफल रही है.

'एनडीए के सरकार में नहीं हुआ विकास'
एमएलसी उम्मीदवार डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि जो काम सरकारी स्तर पर हो सकता था वह काम भी एनडीए की सरकार में नहीं हो पाया. अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है, तो मैं वित्त रहित शिक्षक, नियोजित शिक्षक का मामला सदन में उठाने का काम करूंगा. वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हमलोगों ने मदरसा, संस्कृत विद्यालय के मुद्दे को हमेशा से विधान परिसद के पटल पर उठाते रहे है. जिसकी जानकारी हमारे सभी सम्माननीय शिक्षकों को है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनते ही एजेंडा को किया जाता है पूरा'
मदन मोहन झा ने कहा कि शिक्षकों की कठिनाइयों को देखते हुए महागठबंधन ने इन मुद्दों को अपने एजेंडा में जोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में जो एजेंडा को हम जोड़ते हैं उसे सरकार बनते ही पूरा करते हैं. जो हमलोगों ने चार राज्यों में किया है. वहीं उन्होंने एनडीए सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि आज जो सरकार देश और राज्य में चल रही है. उसमें कोरोना वायरस, बाढ़ का प्रकोप, शिक्षकों की समस्या, महिलाओं की समस्या, बेरोजगारी की समस्या, स्वास्थ्य की समस्या हो हर एक चीज में सरकार का ग्राफ गिरते ही गया है. जनता इस चीज को देख रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details