बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: लेफ्टिनेंट पुरुषोत्तम पाठक के माता-पिता को बेर पंचायत की मुखिया ने किया सम्मानित - पंजाब रेजिमेंट में तैनात

मुखिया अनीता देवी ने कहा कि पुरुषोत्तम के पिता साधारण व्यक्ति हैं. इन्होंने जितनी मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया है, वह तारीफ के काबिल है. ईमानदारी से की गई मेहनत हमेशा सफल होती है.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Jun 16, 2020, 5:20 AM IST

दरभंगा: अपनी प्रतिभा और लगन की बदौलत गरीबी में पले-बढ़े पुरुषोत्तम पाठक के आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने पर बेर पंचायत की मुखिया अनीता देवी और राजद के जिला महासचिव रामसागर चौपाल ने पुरुषोत्तम के पिता गणेश पाठक और माता मुन्नी देवी को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से सम्मानित किया. उन्होंने पुरुषोत्तम की उपलब्धि को पूरे पंचायत और जिले के लिए गर्व की बात कही. सम्मान पाकर मुन्नी देवी और गणेश पाठक ने मुखिया का आभार जताया.

'मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया'
मौके पर मुखिया अनीता देवी ने कहा कि पुरुषोत्तम के पिता साधारण व्यक्ति हैं. इन्होंने जितनी मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया है, वह तारीफ के काबिल है. ईमानदारी से की गई मेहनत हमेशा सफल होती है. पुरुषोत्तम ने भी इसे साबित कर दिखाया है. पूरे पंचायत को पुरुषोत्तम के आर्मी अफसर बनने पर गर्व हो रहा है. यह पूरे जिला के लिए एक प्रेरणा की बात है.

'देश का नाम रौशन करे पुरुषोत्तम'
वहीं, राजद के जिला महासचिव रामसागर चौपाल ने कहा कि पुरुषोत्तम के परिवार में कई लोग सेना में हैं. अब वे सेना मेंअफसर बने हैं, तो उनसे देश की उम्मीद बढ़ गई है. सभी को आशा है कि पुरुषोत्तम सीमा पर दुश्मनों के छक्के छुड़ाएंगे और भारत माता की प्रतिष्ठा पर कभी आंच नहीं आने देंगे. मौके पर पूर्व सैनिक सुशील पाठक, भवानी देवी, सुभाष चंद्र पाठक, सत्येंद्र कुमार सुमन, शोभा देवी, राम अवतार चौपाल, आभास पाठक, सुधीर चौधरी, विकास, दिलीप और कई अन्य ग्रामीण मौजूद रहे.

गौरतलब है कि बेर गांव के ऑटो चालक गणेश पाठक के पुत्र पुरुषोत्तम पाठक को शनिवार को देहरादून की मिलिट्री एकेडमी में पासिंग परेड के बाद आर्मी में लेफ्टिनेंट का पद देकर पंजाब रेजिमेंट में तैनात किया गया था. पुरुषोत्तम के मेहनत की चर्चा इलाके में बढ़चढ़कर हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details