दरभंगा: अपनी प्रतिभा और लगन की बदौलत गरीबी में पले-बढ़े पुरुषोत्तम पाठक के आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने पर बेर पंचायत की मुखिया अनीता देवी और राजद के जिला महासचिव रामसागर चौपाल ने पुरुषोत्तम के पिता गणेश पाठक और माता मुन्नी देवी को मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से सम्मानित किया. उन्होंने पुरुषोत्तम की उपलब्धि को पूरे पंचायत और जिले के लिए गर्व की बात कही. सम्मान पाकर मुन्नी देवी और गणेश पाठक ने मुखिया का आभार जताया.
'मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया'
मौके पर मुखिया अनीता देवी ने कहा कि पुरुषोत्तम के पिता साधारण व्यक्ति हैं. इन्होंने जितनी मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया-लिखाया है, वह तारीफ के काबिल है. ईमानदारी से की गई मेहनत हमेशा सफल होती है. पुरुषोत्तम ने भी इसे साबित कर दिखाया है. पूरे पंचायत को पुरुषोत्तम के आर्मी अफसर बनने पर गर्व हो रहा है. यह पूरे जिला के लिए एक प्रेरणा की बात है.