बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Crime News: तीन बच्चे की मां और उसके प्रेमी ने होटल के कमरे में खाया जहर, दोनों की मौत - दरभंगा में प्रेमी प्रेमिक की मौत

बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां और उसके प्रेमी ने साथ में जहर खाकर जान (Lover girlfriend committed suicide in Darbhanga) दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Darbhanga
Darbhanga

By

Published : Apr 29, 2023, 9:46 PM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिला के बहेड़ा थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां और उसके प्रेमी ने साथ में जहर खाकर जान (Lover girlfriend committed suicide in Darbhanga ) दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है बहेरा थाना क्षेत्र की महिला सुसराल में कुछ काम का बहाना बना कर 28 अप्रैल की रात घर से निकली. लहेरियासराय थाना क्षेत्र में रह रहे अपने पूर्व प्रेमी से मिली.

इसे भी पढ़ेंः Darbhanga News: युवती की मौत का खुलासा, प्रेमी की शादी से नाराज होकर प्रेमिका ने कर ली थी खुदखुशी

"इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. प्रथम दृष्ट्या में प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. घटना के बाद होटल के उक्त कमरे को सील कर दिया गया है. दोनों के आधारकार्ड और होटल के रजिस्टर को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है"- बिजेंद्र कुमार बर्जेश, बहेरा थानाध्यक्ष

होटल में ठहरे थेः दोनों प्रेमी युगल बहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे थे. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई और फिर दोनों ने जहर खा लिया. जहरीला पदार्थ खाने के बाद प्रेमी को बेचैनी महसूस होने लगा. उसने इस बात की सूचना अपने परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में होटल पहुंचे और कमरे को खुलवा दोनों को उपचार के लिए बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहा चिकिस्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

पति मुंबई में मजदूरी करता हैः युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उसकी भी मौत हो गई. महिला के सुसराल वालों का आरोप है कि डीएमसीएच जाने के क्रम में युवक के परिजनों ने उसके शव को नवादा स्थित एक बागीचे में फेंक दिया था. जहां से पुलिस ने शनिवार को बरामद किया और शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृत महिला का पति मुंबई में मजदूरी करता है. उसे एक पुत्र और दो पुत्री है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details