दरभंगा: बिहार में लूट का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. लुटेरे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिले के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार चोरों ने नोजल मैन से कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया. लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, बदमाश भाग निकले. हालांकि, पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.
योगेन्द्र कुमार, सिटी एसपी इस पंप पर हुई चोरी
दरअसल, जिले के सनहपुर स्थित सुधांशु ऑटोमोबाइल में अपराधियों ने नोजल मैन से मनी बैग लूट ली. पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों ने चोरों का पीछा करने की कोशिश की. लेकिन, बाइक सवार बदमाश फरार हो गया. इसके बाद पंप संचालक उमेश कुमार सुधांशु ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
इतने थे बैग में कैश
कर्माचारी का कहना है कि शाम के समय पेट्रोल पंप पर लाल रंग की बाइक पर दो युवक सवार होकर आए. बाइक के पीछे बैठा युवक सफेद रंग का कपड़ा के और टोपी-चश्मा पहना हुआ था. वहीं, बाइक ड्राइवर बैंगनी रंग का शर्ट और ब्लू जींस में था. उन्होंने कहा कि सिर पर हेलमेट होने के कराण चेहरा ठीक दिख नहीं पाया. कर्मचारी ने बताया कि बाइक में पेट्रोल भराने के तुरंत बाद वह बैग लेकर फरार हो गया. बैग में तकरीबन 20 रुपये थे.
CCTV में कैद वारदात
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. इस पूरे मामले में खुद सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार छानबीन कर रहे हैं. सिटी एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. वारदात कैमरे में कैद हो चुकी है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.