मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में होटल संचालक के घर से 20 लाख की लूट (Loot of 20 Lakh in Muzaffarpur) का मामला सामने आया है. जिले के सदर थाना क्षेत्र के चकहमद भिखनपुरा दक्षिणी में होटल संचालक सुशील कुमार सिंह के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया है. करीब आधादर्जन बदमाशों ने घर का देर रात ताला तोड़कर प्रवेश किया और घर में सो रही महिला से मारपीट की और अपने कब्जे में लेकर जमकर लूटपाट की. पीड़ित परिवार के अनुसार देर रात सभी बदमाश घर में घुसे और एक महिला से मारपीट की और चाभी लेकर जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. होटल संचालक के घर से करीब पंद्रह लाख रुपये के जेवरात और करीब 50 हजार रुपए के आसपास कैश और रेन्टर कपड़ा कारोबारी के रूम से करीब चार लाख चालीस हजार कैश और लाखों की लूटपाट हुई है.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर में हथियार से लैस डकैतों ने की डकैती, गन प्वाइंट पर लूटा सारा सामान
बदमाशों ने महिला को पिलाई पानी: लूटपाट करने वाले हथियार से लैश बदमाश पहले घर में प्रवेश किया और सोई हुई घर की महिला की पिटाई कर जगाया और कहा कि शांति से बैठो तुम्हारी तबियत ठीक नहीं रहता है, हार्ट की मरीज हो और फ्रिज से पानी निकाल कर दिया. कहा कि पीयो और शांत रहो. हम लोग डकैत है इतना कह कर लूटपाट करने लगे. बदमाशों ने होटल संचालक के घर से करीब 15 लाख का आभूषण और करीब पचास हजार रुपये नगदी और उन्ही के घर के प्रथम माले पर रेन्टर कपड़ा व्यवसायी के रूम में बन्द था जिसका ताला तोड़कर 4 लाख 40 हजार कैश और करीब ढाई से तीन लाख के जेवरात बदमाश लूट ले गए.