दरभंगा: जिले के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को जल्द ही जर्जर और खतरनाक हो चुके परीक्षा भवन से मुक्ति मिलने वाली है. विवि में नया दो मंजिला परीक्षा भवन बन रहा है. जिसके बाद परीक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मियों को इसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा.
दरभंगा: LNMU को जल्द मिलेगा सुविधाओं से सुसज्जित नया परीक्षा भवन
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को जल्द ही सभी सुविधाओं से सुसज्जित नया परीक्षा भवन मिलने वाला है. परीक्षा विभाग के सभी अधिकारी और कर्मियों को इसमें शिफ्ट कर दिया जाएगा.
सुविधाओं से सुसज्जित होगा नया भवन
विवि अभियंता सोहन चौधरी ने बताया कि अभी परीक्षा कार्यालय पुराने भवन में चलता है. इसमें कर्मियों के बैठने और कागजात रखने की सुविधा नहीं है. साथ ही यह कई जगह से डैमेज हो चुका है. उन्होंने कहा कि नए परीक्षा भवन में परीक्षा बोर्ड की बैठक के लिए बड़ा हॉल भी है. यह सभी सुविधाओं से सुसज्जित है. यहां के सभी काउंटर को इस भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.
1931 में बने भवन में चल रहा है काम
बता दें कि विवि का प्रशासनिक कार्यालय जिस भवन में चलता है वह राज दरभंगा का सेक्रिटेरियट हुआ करता था. इसका निर्माण साल 1931 में हुआ था. यह कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है. विवि इस भवन को हेरिटेज घोषित कर इसका संरक्षण करना चाहती है. नए परीक्षा भवन बन जाने से सहूलियत होगी.