दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को सत्र 2020-21 का राज्य स्तरीय कॉमन बीएड एंट्रेंस टेस्ट आयोजित करने के लिए नोडल विवि बनाया गया है. राजभवन की ओर से इसका नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. बता दें कि नालंदा ओपन विश्वविद्यालय ही पटना बीएड के लिए सीईटी का आयोजन करता था. वहीं, जिम्मेदारी मिलते ही विवि ने प्रवेश परीक्षा आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है.
LNMU को मिली कॉमन बीएड एंट्रेंस टेस्ट की जिम्मेदारी, 19 अप्रैल को होगी प्रवेश परीक्षा - LNMU
डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय को अपने यहां बीएड प्रवेश परीक्षा और एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से सामान्य विषयों में भी एडमिशन लेने का तीन साल पुराना अनुभव है. इसी आधार पर राजभवन ने विवि को नई जिम्मेदारी सौंपी है.
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी
डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि विवि को अपने यहां बीएड प्रवेश परीक्षा और एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से सामान्य विषयों में भी एडमिशन लेने का तीन साल पुराना अनुभव है. इसी आधार पर राजभवन ने विश्वविद्यालय को नई जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में बीएड के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एक फरवरी को नॉटिफिकेशन जारी करने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा.
'19 अप्रैल को होगा प्रवेश परीक्षा'
साथ ही उन्होंने बताया कि कॉमन बीएड एंट्रेंस टेस्ट का 19 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा और 15 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं, बी-एड प्रवेश के संबंध में 25 मई से 20 जून तक परिक्षार्थियों का काउंसलिंग किया जाएगा. बता दें कि पिछले चार सालों से नियमित सत्र और डिजिटल व्यवस्था लागू करने में ललित नारायण मिथिला विवि बिहार में पहले स्थान पर रहा है. यहां यूजी और पीजी के सभी विषयों में ऑनलाइन माध्यम से ही नामांकन लिया जाता है. यहां तक कि ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे मूल प्रमाण पत्र मंगवाने की व्यवस्था भी लागू की गई है.